दुपहिया वाहन से पहुंचते थे जुए के ठिकाने पर पकड़े गए

दुपहिया वाहन से पहुंचते थे जुए के ठिकाने पर पकड़े गए

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: थाना हापुड़ देहात पुलिस ने जुए के एक अड्डे पर छापा मारकर 4 जुआरियों को दबोच लिया जबकि कई अन्य फरार हो गए। पुलिस ने मौके से ताश, दो मोबाइल 65 सौ 50 रुपए, एक बाइक वह एक स्कूटी बरामद की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि मोहल्ला इंदरगढ़ी की रेलवे लाइन के निकट एक जुए का अड्डा संचालित है जहां अड्डा संचालक द्वारा नाल निकाली जाती है इस ठिकाने पर लोग बाइक व स्कूटर आदि से पहुंचते हैं। पुलिस ने सूचना को सटीक मानकर जुए के अड्डे पर छापामारी की तो भगदड़ मच गई। पुलिस ने मौके से आवास विकास हापुड़ के शिवा वर्मा, नबी करीम के सद्दू चौधरी, कन्हैयापुरा के रिंकू वह हर्ष कॉलोनी नई बस्ती फूलगढ़ी के देवेंद्र को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 हजार पांच सौ पचास रुपए,  बाइक व स्कूटी ,2 मोबाइल तथा ताश बरामद की है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।