सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर संघर्ष

 सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर संघर्ष
हापुड़, सीमन: थाना हापुड़ देहात के गांव गोंदी में एक सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त मारपीट हो गई। जिससे गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो दर्जन से अधिक फरार है जिनमें महिलाएं भी शामिल है।
   पुलिस ने बताया कि गांव में एक सरकारी नल पर पानी भरने को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। पुलिस ने धारा 147/148/323/504/506/ 336 तथा  7सी एल एक्ट के तहत 25 लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की है,जबकि पांच-छह महिलाएं अज्ञात है। पुलिस ने इस सिलसिले में 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।