मीरारेती गढ़ में प्रोटोकोल का उल्लंघन
हापुड़, सीमन : पौराणिक तीर्थस्थल गढ़मुक्तेश्वर की मीरा रेती में टैंट लगा कर पंडित लोगोंं की वंशावली लिखने में जुटे हैं। टैंट में एकत्र भीड़ के दौरान प्रोटाकोल का ध्यान नहीं रखा जा रहा है,जिससे नागरिकों में रोष व्याप्त है।
हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली से बड़ी तादाद में लोग अपने बुजुर्गो की अस्थियां बृजघाट गंगा तटा पर विसर्जन हेतु पहुंच रहे है, उसके बाद वे गढ़मुक्तेश्वर अपने पुरोहित के पास वंशावली में नाम दर्ज कराने पहुंचते है। मीरा की रेती में लगे टैंट में उन्हें लाया जाता है। इस टैंट में कोविड-19 प्रोटोकोल का खुला उल्लंघन हो रहा है, जो कोरोना संक्रमण फैलने का संकेत दे रहा है।
बता दें कि गढ़मुक्तेश्वर के मीरा रेती इलाके में कई कोरोना संक्रमित मरीज पहले ही मिल चुके है। नागरिकों की मांग है कि शिविर में कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन कराया जाए।
मीरारेती गढ़ में प्रोटोकोल का उल्लंघन