कोरोना काल में कीवी के दाम हुए दोगुने
हापुड़, सीमन : कोविड-19 महामारी में फल कीवी में रोग से लडऩे की शक्ति तथा वरदान समझ पर कीवी की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है जिस कीवी के दाम एक सप्ताह में बढ़कर दोगुने 80-100 रुपए प्रति नगर हो गए हैं।
हापुड़ के गढ़ रोड पर नवीन मंडी स्थल है, जहां के बड़े फल व्यवसायी दिल्ली फल आढ़तियों से फलों का आयात करते है। हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुवा, सिम्भावली की मंडियों में ट्रकों से कीवी का आयात रोजाना दिल्ली से किया जा रहा है।
जनपद की फल मंडियों से छोटे फल विक्रेता कीवी खरीद कर बिक्री हेतु ले जाते हैं। ये फल विक्रेता ही उपभोक्ता को एक कीवी 80-100 रुपए नग की दर से बेच रहे हैं।
नागरिकों की मांग है कि इस कोरोना काल में हर व्यक्ति पीडि़त को लूटने में लगा है और वह कोई मौका हाथ से नहीं जाने देता है। उनकी मांग है कि फलों की दरें निर्धारित की जाएं।
कोरोना काल में कीवी के दाम हुए दोगुने