अपर पुलिस महानिदेशक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया

 अपर पुलिस महानिदेशक ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया
हापुड़, सीमन : मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने मंगलवार को हापुड़ पहुंच कर हापुड़ के महिला हेल्प डेस्क व कोविड-19 हेल्प डेस्क, थाना बाबूगढ़ के कोविड-19 हेल्प डेस्क तथा हापुड़ के सरस्वती बाल मंदिर स्कूल में पुलिस कर्मियों के लिए बनाए गए आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण किया और व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्र भी उपस्थित थे।