मनमानी करने पर एम्बुलेंस होगी अधिग्रहित

 मनमानी करने पर एम्बुलेंस होगी अधिग्रहित
हापुड़, सीमन : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से हर कोई मुकाबला कर रहा है। ऐसे में कुछ लोग इस आपदा का फायदा उठा रहे है और स्वास्थ्य से जुड़ी चीजों की कालाबाजारी या मनमानी कर रहे है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है।
   योगी ने कहा है कि अगर एम्बुलेंस को लेकर संचालक द्वारा मनमानी की जाती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर एम्बुलेंंस अधिग्रहित की जाएगी। दूसरी तरफ ना मानने वाले कालाबाजारियों को भी मुख्यमंत्री ने चेताते हुए कहा कि कालाबाजारी बंद करे अपितु कड़ी कार्रवाई की जाएगी।