जीत के जश्न पर ग्राम प्रधान ने देखी हवालात
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने गांव शेरपुर में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जयपाल द्वारा मनाए जा रहे जश्न के दौरान छापामारी और ग्रामप्रधान सहित चार लोगों को दबोच लिया, जबकि सैकड़ों लोग मौके से भाग खड़े हुए।
पुलिस ने बताया कि गांव शेरपुर के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जयपाल द्वारा लोगों को एकत्र कर जीत का जश्न जुलूस निकाल कर मनाया जा रहा था, जो कोविड-19 के दिशा निर्देशों का खुला उल्लंघन था। पुलिस ने सूचना पर छापा मारा तो जश्न स्थल पर भगदड़ मच गई। पुलिस ग्राम प्रधान जयपाल व उसके सहयोगी फरीद, शान मौहम्मद, नासिर को दबोच लिया। पुलिस ने 43 लोगों को नामजद करते हुए 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है,जो फरार है।
पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 188/269/270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
जीत के जश्न पर ग्राम प्रधान ने देखी हवालात