जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद के धौलाना, पिलखुवा व सपनावत केन्द्रों पर स्वास्थ्य सेवाओं का लिया जायजा
हापुड़,
(सूवि),:जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार
जादौन ने जनपद में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र धौलाना, पिलखुवा व सपनावत का निरीक्षण किया ।धौलाना का
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई गई जबकि अन्य दो
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने
चिकित्सकों व स्टाफ को निर्देश दिए कि मरीजों को किसी प्रकार की कोई
परेशानी न हो तथा मरीजों को बेहतर इलाज दिया जाये।
डीएम
अनुज सिंह व एसपी नीरज कुमार जादौन ने अस्पतालों में मौजूद चिकित्सकों व
स्टाफ को निर्देंश देते हुए कहा कि कोराना महामारी के बीच परेशान व बीमार
लोग अस्पताल में आ रहे हैं।चिकित्सक रोगियों का हौंसला बढ़ाते हुए उनका
समुचित इलाज करें,ताकि वे जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें। इलाज में किसी भी
तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। निरीक्षण के दौरान अपर
जिलाधिकारी जयनाथ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रेखा शर्मा उपस्थित थे।