VIDEO: नि:स्वार्थ भाव से भोजन का वितरण
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : जब मन में सेवा का भाव आता है तो यह भाव ही असहाय लोगों की सेवा के लिए प्रोत्साहित करता है। इसी भाव से हापुड़ क्लैक्टर गंज के भानु प्रताप, काले, सतीश आदि गत एक माह से असहाय लोगों को नि:शुल्क भोजन वितरित कर रहे हैं। यह रसोई लोगों के सहयोग से चलाई जा रही है।