तीन सगे भाई गिरफ्तार

 तीन सगे भाई गिरफ्तार

हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने तीन सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है जिनसे पुलिस ने दो आयशर कैंटर, 28 ड्रम रिकवर्ड मिक्स केमिकल बरामद किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को पुलिस चैकिंग कर रही थी कि उसे कुछ संदिग्धों पर शक हुआ। पुलिस ने जब कैंटर को चैकिंग के लिए रोका तो उसने 28 ड्रम मिक्स केमिकल देख तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मामले में धौलाना के गांव बझैड़ा निवासी राशिद, साजिद व आकिल को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो आयशर कैंटर मय 28 ड्रम रिकवर्ड मिक्स केमिकल बरामद किया है।