मुफ्त राशन लेने को दौड़े उपभोक्ता

 मुफ्त राशन लेने को दौड़े उपभोक्ता
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ में स्थापित करीब सौ राशन की दुकानों पर मुफ्त में राशन लेने के लिए बुधवार को उपभोक्ता उमड़ पड़े।
   कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत सरकार ने प्रत्येक पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशन कार्ड को दो माह में 5-5 किलो अनाज मुफ्त दिए जाने की घोषणा की है। मई माह के लिए कार्ड धारक को तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल का मुफ्त वितरण बुधवार से शुरु हो गया। जून माह में भी उपभोक्ताओं को 5 किलो राशन मुफ्त मिलेगा। सरकार की इस योजना से जनपद हापुड़ के करीब 2.23 लाख परिवार लाभान्वित होंगे।