कोरोना मरीजों के लिए आईआईए करेगा निशुल्क दवा व खाने की मदद

 कोरोना मरीजों के लिए आईआईए करेगा निशुल्क दवा व खाने की मदद
हापुड़, सीमन: हापुड़ में कोरोना मरीजों की मदद के लिए आईआईए हापुड़ चैप्टर मैदान में आया है। आईआईए हापुड़ ने एक कोविड हेल्प डेस्क का गठन किया है जोकि कोरोना मरीज को निशुल्क दवा और खाना उपलब्ध कराएगी।
   हापुड़ के शहरी व ग्रामीण इलाकों  के कोरोना संक्रमित मरीज जिन्हें दवाओं व खाने की आवश्यकता है। वह आईआईए से 9917472815 पर व्हाट्सएप्प के जरिए सम्पर्क कर सकता है।
   मरीज को अपना पूरा नाम, आधार कार्ड का नम्बर, मोबाइल नम्बर, तथा कोविड रिपोर्ट आईआईए को भेजनी होगी जिसके बाद आईआईए कोरोना पेशेंट तक मदद पहुंचाएगा। इस मदद का किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा।