दस सूत्री मांगों को लेकर उद्यमियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 दस सूत्री मांगों को लेकर उद्यमियों ने प्रदेश मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

हापुड़, सीमन:हापुड़ स्माल स्कैल इंडस्ट्रीज एसोशिएशन ने सूबे के मुख्यमंत्री को दस सूत्रों मांगों का एक पत्र लिखकर कोविड काल में उद्योगों को सहूलियतें प्रदान करने की मांग की है।

एसोशिएशन के सचिव अमन गुप्ता ने कहा है कि कोरौना काल के चलते हापुड़ के उद्योग धन्धे बन्द हो गये हैं।जो चल रहे थे वह आक्सीजन सेलैन्डर न मिलने के कारण बन्द हो गये।  

ऐसे में विद्युत विभाग मैसेज भेज कर उद्यमियों पर दबाब बना रहा है कि बिल जमा करें नहीं तो कनैक्शन काट दिया जाएगा।

उद्यमियों को लैवर की तनख़्वाह व बैंक ब्याज व फ़ैक्टरी का किराया ही नहीं दे पा रहे हैं।

उद्यमियों का कहना है कि विधुत विभाग उद्यमियों पर बिजली के बिल का दबाव नहीं बनाएं।उद्यमियों की प्रमुख माँगें हैं कि

 १- बिजली के बिल का मिनिमम चार्ज समाप्त होना चाहिए।

२- बिजली के बिल जमा करने की तीन माह की छूट मिले। 

३ -जी एस टी देर से जमा करने पर ब्याज की छूट मिले।

४ -जी एस टी पर कम से कम ३% से ६% जी एस टी पर स्लेव कम हो। 

तथा एक साल का टोल समाप्त होना चाहिए।

५- दो साल के लिऐ इन्सपैक्टर राज से छूट मिले। 

६- बैंक ब्याज तीन माह तक समाप्त होना चाहिए। 

७ -गत वर्ष का आयकर समाप्त होना चाहिए। 

८- डीजल पैटृोल पर उद्यमियों को विशेष छुट मिले ।

९ -बैंक तुरन्त लोन पास करे उधमियों के एक माह में तुरन्त लोन मिले।

१०- एम एस एम ई का पैमेन्ट ३० दिन में कड़ाई से लागू करे क्योंकि बड़ी कम्पनी ४५ दिन के पैमेन्ट को समय पर नहीं दे रही है। 

निर्यात पर एम एस एम ई की विशेष छूट मिले।मांगें पूरी होने पर ही औद्योगिक उत्पादन को गति मिल सकेगी।