घर पर गिरा विद्युत पोल बारिश में करंट फैलने का डर

 घर पर गिरा विद्युत पोल बारिश में करंट फैलने का डर
हापुड़, सीमन : हापुड़ में जर्जर हो रहे विद्युत पोल कहीं न कहीं गिर कर नुकसान पहुंचा रहे है।
   ताजा मामला हापुड़ के चाहशोर मौहल्ला की घोसी वाली गली का है, जहां एक बिजली का एक पोल  गिरकर रोहताश के मकान पर जा गिरा जिससे मकान को क्षति पहुंची है।
    गृहस्वामी रोहताश का कहना है कि विद्युत पोल को ठीक करने के लिए बिजली विभाग से कई कार कहा गया है, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। वर्षा के मौसम में करंट उतरने का खतरा मंडरा रहा है।