बेवजह घर से निकले, तो पकड़े जाओगे

 बेवजह घर से निकले, तो पकड़े जाओगे
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश कोरोना कफ्र्यू की मियाद बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है। जनपद हापुड़ की पुलिस व प्रशासन ने कोरोना कफ्र्यू का सख्ती से पालन कराने की ठानी है और पुलिस गश्त दिन-रात बढ़ा दी गई है। लाकडाउन कफ्र्यू का उल्लंघन करने वाले तथा बेवजह सड़क पर घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
   रविवार को पुलिस ने हापुड़ के चंडी रोड, सर्राफा बाजार, गोल मार्किट, रेलवे रोड पर गश्त कर उन लोगों को हड़काया, जो मौज मस्ती के लिए घर से निकले थे। ऐसे लोगों को घर वापिस भेजा गया। यह पुलिस की सख्ती का परिणाम था कि सड़के रविवार को सुनसान नजर आई।
   हापुड़ के साथ-साथ जनपद हापुड़ के गांव व कस्बों में भी पुलिस गश्त जारी है। पुलिस लोगों को घरों में ही रहने को जागरुक कर रही है।