वायरल मरीजों की मांग पर बकरी का दूध हुआ एक हजार रुपए लीटर
हापुड़, सीमन : इस कोरोना काल में कोरोना संक्रमण के साथ-साथ अनेक लोग वायरल की भी चपेट में आ रहे हैं और लोगोंं की हयूमिनिटी पावर गिर रही है।
वायरल की चपेट में आ रहे मरीजों में प्लेट्स कम होने पर मरीजों को बकरी का दूध पीने की सलाह दी जा रही है जिस कारण हापुड़ क्षेत्र में बकरी के दूध की मांग बढ़ रही है। बकरी के दूध का भाव एक हजार रुपए लीटर तक पहुंच गया है और कुछ पीडि़त तो चार हजार रुपए बकरी खरीद कर ले आए और परिवार के हर सदस्य को दूध पिला रहे है।
हापुड़ जनपद के गड़रिया व मुस्लिम बाहुल इलाकों में रह रहे बकरी पालकों को घरों पर बकरी का दूध लेने वालों की लाइन लग जाती है। बकरी के दूध का भाव एक हजार रुपए प्रति लीटर बताया जा रहा है।
एक बकरी पालक के अनुसार एक बकरी एक दिन में एक से दो लीटर दूध देती है। एक ग्राहक को 50 से 100 ग्राम तक दूध दिया जाता है। बकरी का दूध कम मात्रा में होने के कारण मांग की पूर्ति नहीं हो पा रही है।
वायरल मरीजों की मांग पर बकरी का दूध हुआ एक हजार रुपए लीटर