दिन रात चल रहा है नालों का सफाई अभियान

 दिन रात चल रहा है नालों का सफाई अभियान

हापुड़, सीमन : नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा नगर में नालों की सफाई का अभियान दिन-रात बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है।

गत 24 घंटे में परिषद द्वारा यह अभियान मेरठ रोड, हरजसपुरा, रामपुर रोड, दिल्ली रोड, अतरपुरा चौपला व तहसील चौराहा पर चलाया गया।

उम्मीद है कि नालों की सफाई से नगर में वर्षा के जल भराव से निजात मिलेगी।