हापुड़: चाहकमाल में सड़क पर लटकी मौत

 हापुड़: चाहकमाल में सड़क पर लटकी मौत

हापुड़, सीमन : हापुड़ के पुराना बाजार में स्थित चाह कमाल में बिजली का एक एंगल हादसे को आमंत्रित कर रहा है। यहां से आने-जाने वाले वाहन कई बार इससे छू जाते हैं जिससे करंट फैलने का डर बना रहता है। इस बिजली के एंगल को लटके हुए एक महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। 

दरअसल अप्रैल के महीने से यह एंगल सड़क पर लटा हुआ है। इस रास्ते से ट्रक और टैंपो का आना-जाना लगा रहता है। एंगल में फंसे तारों में करंट रहने की वजह से यहां से आने-जाने वाले लोगों में एक डर रहता है। कई बार तो बड़े वाहन इससे छू जाते हैं। यह एंगल कभी भी गिर सकता है, बारिश के दौरान इससे कभी भी करंट फैल सकता है। यह जानलेवा साबित हो सकता है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक किया जाए।