शराब के ठिकानों से ग्रामीणों में रोष

 

शराब के ठिकानों से ग्रामीणों में रोष

हापुड़,सीमन:  हापुड़ के चितौली-भटियाना मार्ग अचानक शराब के तीन ठिकाने शुरु होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने शराब की दुकानों को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है। गांव उबारपुर, चितौली, हाफिजपुर, भटियाना, बड़ौदा सिहानी, मीरपुर माजरा के कई दर्जन ग्रामीणों के हस्ताक्षर से युक्त एक ज्ञापन सोमवार को ग्रामीणों ने जिलामुख्यालय पर प्रशासनिक अधिकारी को दिया।

ग्रामीणों ने पत्र मे बताया है कि धार्मिक व शैक्षिक संस्थानों की परवाह किए बगैर रातों रात शराब के तीन ठिकाने चितौली-भटियाना मार्ग पर शुरु कर दिए गए। शराब के ठिकानों के शुरु होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और ग्रामीणों का कहना है कि इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी और गुंड़ तत्वों की सक्रियता बढेगी। उनकी मांग है कि शराब के ठेकों को अन्यत्र खोला जाए।