हापुड़ में रोजाना चार किलो सोनी की खपत

 हापुड़ में रोजाना चार किलो सोनी की खपत
हापुड़, सीमन :  हापुड़ में सोने में ब्लैक मनी का निवेश बढ़ता ही जा रहा है जिस वजह से सोने की मांग में इजाफा हो रहा है और सोने के भाव करीब 49 हजार रुपए प्रति दस ग्राम तक बोले जा रहे हैं। निवेशकों को मिलने वाला सोना तस्करी के माध्यम से हापुड़ लाकर उपलब्ध कराया जा रहा है।
     पीली धातु से जुड़े कारोबार को रोकने वाले हापुड़ में करीब दो सौ छोटे-बड़े ठिकाने हैं। यदि यह मान लें कि हर ठिकाने पर करीब रोजाना दो तौले पीली धातु का काम होता है,तो हापुड़ को चार किलो पीली धातु की रोजाना जरुरत है। वैसे तो हापुड़ में तेजी से पनप रहे कारोबार को देखते हुए हापुड़ में पीली धातु की खपत चार किलो से भी अधिक है।
कैसे पहुंचती है पीली धातु- बड़े ठिकाने वालों का धंधा यहीं है कि छोटे ठिकाने वालों की पीली धातु उपलब्ध कराई जाए। उनके पास अनेक कैरीयर हैं,जो दिल्ली आदि ठिकानों से लाकर उन्हें उपलब्ध कराते हैं और बदले में कमीशन लेते हैं। ये कैरीयर लग्जरी गाडिय़ों का इस्तेमाल करते है। कोई-कोई लोकल कैरीयर कम्पनियों के माध्यम से छोटे-छोटे पैक में मंगा लेता है। ऐसी कोरियर कम्पनियों के पास स्कैनिंग आदि की सुविधा नहीं है।
   यदि सरकार इस ओर ध्यान दे तो सरकार को भारी राजस्व हाथ लगेगा