हापुड़ः जनपद में 21 से 24 जून तक लगेगा रोजगार मेला

 

हापुड़ः जनपद में 21 से 24 जून तक लगेगा रोजगार मेला

हापुड़,सीमन : जनपद हापुड़ में जिला प्रशासन द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें दिल्ली की सिक्योरटी एंड इंटेलिजेनस सर्विसिज (e) के लिए भर्तियां की जाएंगी। जिसका समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक का होगा। विकास खंड हापुड़ में यह शिविर 21 जून को लगाया जाएगा। विकास खंड सिम्भावली में 22 जून, गढ़मुक्तेश्वर विकास खंड में 23 जून तथा धौलाना विकास खंड में 24 जून को आयोजित किया जाएगा।