380 बोरी राशन का
गेहूं पकड़ा
हापुड़,सीमन: पिलखुवा के एक आटा में बिक्री हेतु दिल्ली से
लाया गया राशन का गेहूं जनपद हापुड़ के आपूर्ति विभाग ने पकड़ लिया। ट्रक में 380
बोरी राशन का गेहूं लदा था।
धौलाना के पूर्ति
निरीक्षक कमलेश कुमार झा ने बताया कि एक सूचना पर छिजारसी के पास से एक कैंटर को
पकड़ा गया जिसमें 380 बोरे गेहूं लदा था। गेहूं पर एफसीआई लिखा था। कैंटर चालक
राशन का यह गेहूं दिल्ली से पिलखुवा लाया था। पुलिस ने कैंटर चालक किरणपाल (बागपत)
को गिरफ्तार कर लिया और दिल्ली की फर्म वर्धमान ट्रेडिंग कम्पनी दिल्ली के मालिक
अंकुश जैन के विरुद्द रिपोर्ट दर्ज की गई है।