60 से ज्यादा की रफ्तार पर रोडवेज बस चालक पर होगी कार्रवाई
हापुड़, सीमन: यात्रियों की रक्षा करने और हादसों को रोकने के उद्देश्य से रोडवेस की बसों में जीपीएस लगाया गया है। अगर रोडवेज की बसों को 60 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से दौड़ाया जाएगा तो चालक, परिचालक पर कार्रवाई की जाएगी। जीपीएस लगने के बाद अधिकारी कार्यालय में बैठकर हर बस की लोकेशन और उसकी गति पर नजर रख सकते हैं।