62 घंटे के लाकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने हेतु शनिवार को हापुड़ की पुलिस सड़कों पर उतर आई

 

62 घंटे के लाकडाउन को पूरी तरह सफल बनाने हेतु शनिवार को हापुड़ की पुलिस सड़कों पर उतर आई

हापुड़,सीमन:  हापुड़ कोतवाली व ट्रैफिक पुलिस ने हापुड़ के पक्का बाग चौराहा, अतरपुरा चौपला, तहसील चौपला व मेरठ तिराहा पर वाहनों की चैकिंग की। बेवजह सड़कों पर बाइकों से निकले लोगों के वाहनों के चालान किए। पुलिस चैकिंग के दौरान बाइक सवार भी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। जो लाकडाउन व ट्रैफिक रुल का उल्लंघन करते हुए बेवजह घूमने के लिए सड़कों पर निकले थे।

पुलिस ने टू व्हीलर के साथ-साथ उन ई-रिक्शाओं को भी जांच के लिए रोका, जो अनाप-शनाप सवारियां भर कर कोविड-19 प्रोटोकोल का उल्लंघन कर रहे थे। ई-रिक्शा चालकों को पुलिस की मिन्नतें करते हुए भी देखा गया।