ट्रांसफार्मर से हादसे का खतरा
हापुड़,सीमन: हापुड़ की आदर्श नगर कालोनी में दस्तोई मोड़ पर स्थित एक ट्रांसफार्मर से कभी भी हादसा हो सकता है और लोगों की जान पर खतरा मंडरा रहा है। कालोनी के लोगों ने बताया कि गत चार माह से ट्रांसफार्मर के बेस को नुकसान पहुंच रहा है और धीरे-धीरे मिट्टी व ईंट गिर रही है। किसी भी वक्त कोई बड़ा हादसा हो सकता है। यदि तेज बारिश होती है तो ट्रांसफार्मर के नीचे की मिट्टी खिसक जाएगी और हादसे की संम्भावना को नहीं टाला जा सकता। नागरिकों का कहना है कि विधुत विभाग का ध्यान इस ओर कई बार दिलाया गया है, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है।