महाराणा प्रताप सेवा संस्थान के कार्यक्रम स्थगित
हापुड़,सीमन: महाराणा प्रताप सेवा संस्थान हापुड़ की कार्यकारिणी की एक बैठक रविवार को महाराणा प्रताप भवन पर संपन्न हुई। बैठक में कोविड 19 के दौरान संस्थान द्वारा किए गये सेवा कार्यो पर चर्चा हुई। कोविड की स्थिति को देखते हुए संस्थान ने अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने का निर्णय किया। कार्यक्रम के अंत में कोविड 19 से दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। बैठक में जगदीश पाल सिंह अत्रिश, सोहन पाल सिंह तोमर, सत्यवीर सिंह गहलोत, प्रभुपाल सिंह, जयवीर सिंह अत्रि, चन्द्रपाल सिंह, अशोक सोम विद्याधर तोमर आदि उपस्थित थे।