अवैध शराब की भट्ठी को किया नष्ट
हापुड़, सीमन:आबकारी विभाग की टीम ने खादर क्षेत्र के जंगल में छापामार कार्रवाई करते हुए एक शराब की भट्ठी का पर्दाफाश किया है। टीम को देखकर आरोपित मौके से फरार हो गए। टीम ने भट्ठी को तहस नहस कर दिया।
मंगलवार को आबकारी विभाग की टीम ने प्रभारी सीमा कुमारी के नेतृत्व में खादर क्षेत्र के ग्राम नयागांव और भगवंतपुर के जंगल में छापामार कार्रवाई की। टीम ने जंगल में गन्ने के खेत में चल रही एक शराब भट्ठी का पर्दाफाश करते हुए मौके से अस्सी लीटर तैयार शराब तथा एक हजार लीटर अधबनी शराब, शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। टीम प्रभारी ने बताया कि शराब की भट्ठी को तहस-नहस कर दिया गया है। साथ ही अधबनी शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।