जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग

 जहरीली शराब से पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग

हापुड़,सीमन:  अलीगढ़ जनपद में जहरीली शराब पीने से हुई सैकड़ों मौतों पर प्रदेश सरकार की कथित विफलता के विरोध में बुधवार को हापुड़ में कांग्रेस जनों से धरना देकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला प्रभारी शमीम उझारी ने आरोप लगाया कि सूबे में शराब माफिया लोगों की जान लेने पर आमाद है और प्रदेश सरकार शराब माफियों पर अंकुश लगाने में पूरी तरह विफल रही है।

कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल, भूतपूर्व विधायक गजराज सिंह, गौरव गर्ग, विक्की शर्मा, अंकित शर्मा, सैय्यद अयाजुद्दीन, निखिल वत्स, जितेंद्र सिंह, अमित अग्रवाल, नरेश भाटी, रतन लाल पार्चा, हाजीनूर इलाही, सुभाष गर्ग सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता बुधवार को नगर पालिका परिषद हापुड़ में धरना स्थल पर पहुंचे और धरना दिया। कांग्रेस जनों से प्रदर्शन कर नारेबाजी कि और आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार शराब माफियों पर अंकुश लगाने में विफल रही है जिस कारण शराब माफियों के होसलें बुलंद है।

कांग्रेसियों ने उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग की है कि जहरीली शराब पीड़ित परिवारों को न्याय दिया जाए और आरोपियों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई की जाए।