हापुड़: बंदर को पिजरे में पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा

 हापुड़: बंदर को पिजरे में पकड़कर शहर से बाहर छोड़ा

हापुड़, सीमन : हापुड़ में बंदरों के आतंक को देखते हुए लोगों ने अब खुद ही मोर्चा संभालना शुरु कर दिया है। हापुड़ के कोठीगेट पर एक बंदर ने बच्चे, महिला समेत कई लोगों पर हमला कर दिया। स्थानीय लोगों ने परेशान होकर बंदर को पकड़ने का जाल बिछाया और उसे पिंजरे में पकड़कर शहर के बाहर छोड़ दिया।

हापुड़ की कोठीगेट पर एक बंदर लोगों पर कई दिनों से हमला कर रहा था। हाल ही में बंदर ने कोठीगेट निवासी सूफियान नाम के बच्चे पर हमला कर दिया था जिसके पैर में काफी बड़ा घाव हो गया था। वहीं इस्तेयाक नाम के व्यक्ति पर भी बंदर ने हमला बोल दिया था। स्थानीय निवासियों ने कई बार नगर पालिका के अधिकारियों से बंदर की शिकायत की लेकिन बंदर हाथ नहीं आया। बंदर से परेशान होकर लोगों ने खुद ही मोर्चा संभाला और एक जाल बिछाकर बंदर को पिंजरे में कैद कर लिया और शहर से दूर जाकर उसे छोड़ दिया।

बता दें कि हापुड़ में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग बंदरों के हमले का शिकार हो रहे हैं। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इन बंदरों को पकड़ा जाए।