रोटेरियन ने अस्पताल को पंखे दिए

 रोटेरियन ने अस्पताल को पंखे दिए

 हापुड़, सीमन:राजकीय महिला चिकित्सालय पीपीसी कोठी गेट हापुड़ को रोटरी क्लब हापुड सेंटर ने बुधवार को सीलिंग पंखे भेंट किए।

 हॉस्पिटल में पंखों की कमी को देखते हुए एवं कोविड-19 की वैक्सिंग को लगवाने के लिए आने वाली भीड़ को ऐसी भीषण गर्मी से हो रही परेशानी से राहत मिले सके, इसलिए रोटरी क्लब हापुड़ सेंटर द्वारा जनहित में निर्णय लिया गया। रोटरी क्लब के प्रधान अनूप शर्मा ने हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ योगेश गुप्ता एवं नीरज सैनी को सीलिंग पंखे भेंट किए। इस अवसर पर रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान पवन गर्ग , मंजू गर्ग , कैलाश चौधरी , भाजपा मंडल महामंत्री महेश तोमर , भाजपा हेल्प डेक्स पीपीसी कोठी गेट के संयोजक मनोज गोयल , शिवम त्यागी , संदीप मित्तल , विनोद आदि उपस्थित थे।