चिपको आंदोलन के जन्मदाता की स्मृति में पौधारोपण अभियान

चिपको आंदोलन के जन्मदाता की स्मृति में पौधारोपण अभियान

हापुड़, सीमन:मिशन शिक्षण संवाद के तत्वावधान में प्रकृति मित्र के रूप में विशेष स्मृति एवं श्रद्धांजलि अभियान 2021 का विश्व पर्यावरण दिवस से प्रारम्भ करते हुए शनिवार को  राज्य अध्यापक पुरस्कार 2019 की चयनित शिक्षिका डॉ. रेणु देवी स.अ.प्राथमिक विद्यालय नवादा,हापुड़ द्वारा ग्राम नवादा की नव निर्वाचित  ग्राम प्रधान श्रीमती इंद्रेश देवी को तुलसी पौधा भेंट किया एवं उनके साथ रोपण कर इस अभियान की शुरुआत की।इसके पश्चात वृक्षारोपण हेतु उनके साथ मिलकर गाँव के एक ऐसे स्थल का चयन किया गया जहाँ नियमित रूप से उन पौधों की देख-रेख भी हो सके।कुछ पवित्र स्थलों जैसे माता और चामड़ मैया पर भी पौधे लगाए गए तथा गाँव के लोगों को उन पौधों की देखभाल के दायित्व दिया गया।कुछ छायादार और फलदार वृक्षों को स्व.सुंदरलाल बहुगुणा (चिपको आंदोलन प्रणेता) की स्मृति एवं श्रद्धांजलि के रूप में लगाया गया। यह अभियान 5 जून से 15 अगस्त तक विभिन्न चरणों में चलेगा।इसका उद्देश्य कोरोना काल में जो ऑक्सीजन की कमी से विपत्ति आई है उसके प्रति लोगों को जागरूक करना है। इस कार्यक्रम में दिनेश ठाकुर गौरव चट्ठा उ.प्र.पुलिस,अनुज चट्ठा,दिल्ली पुलिस राहुल चट्ठा दिल्ली पुलिस सौरवचट्ठा,जीतू,नक्ष,शरण,किट्टू आदि ने सहयोग किया।