फिलहाल हापुड़ शटल चलने की सम्भावना नहीं

 फिलहाल हापुड़ शटल चलने की सम्भावना नहीं

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर : रेलवे मुरादाबाद मंडल की वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने शुक्रवार को हापुड़ शटल के संचालन के सम्बंध में कहा कि कोरोना को देखते हुए यह कहना सम्भव नहीं है कि कौन सी ट्रेन कब से शुरु होगी। धीरे-धीरे हापुड़ स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव बढ़ता ही जा रहा है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और ट्रेनों के संचालन का प्रस्ताव भेजा जा चुका है। सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जाएगा।

वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा अन्य विभागीय कर्मचारियों के साथ भुज एक्सप्रैस ट्रेन में बरेली से यात्रियों की टिकट चैकिंग करते हुए हापुड़ पर पहुंची।

वाणिज्य प्रबंधक ने हापुड़ रेलवे स्टेशन  पर साफ-सफाई, कैटरिंग, बुकिंग, आरक्षण आदि का बारी-बारी से निरीक्षण किया और पत्रकारों से कहा कि मेमू ट्रेन का संचालन हापुड़ यात्रियों की सुविधा के लिए किया गया है। मुरादाबाद-गाजियाबाद के बीच संचालित मेमू ट्रेन अनारक्षित है और कोई भी व्यक्ति सामान्य टिकट पर यात्रा कर सकता है।