अटूटा में मिला शव सम्भल के युवक का निकला

 

अटूटा में मिला शव सम्भल के युवक का निकला

हापुड़,सीमन : थाना बाबूगढ़ के गांव अटूटा के जंगल में तीन दिन पहले मिली एक युवक की लाश की शिनाख्त जनपद सम्भल के गांव शहवाजपुर कला के खुर्शीद के बेटे अफजाल के रुप मे की गई है।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि किसी विवाद के कारण अमरोहा के अजहर उर्फ चुन्ना व मुरादाबाद के गुलहसन ने अफजाल की गर्दन काट कर शव अटूटा के जंगल में फैंक दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चाकू, गमच्छा और बाइक बरामद की है।