बड़ौदा सिहानी के मुख्य मार्ग की हालत जर्जर होने से जलभराव

 बड़ौदा सिहानी के मुख्य मार्ग की हालत जर्जर होने से जलभराव

हापुड़ सीमन:पास के ग्राम बड़ौदा सिहानी के मुख्य मार्ग के जर्जर होने से जलभराव की समस्या पैदा हो गई है जिससे आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही है। 

ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से मार्ग को बनवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि गांव में पानी की निकासी की कोई सुविधा नहीं है जिससे गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। मुख्य मार्ग की हालत बद से बदतर है बड़ौदा सिहानी का यह मुख्य मार्ग जिलामुख्यालय हापुड़ को धौलाना तहसील व एक दर्जन गांवों को जोड़ता है जिससे प्रतिदिन हजारों राहगीर होकर गुजरते हैं। गांव से जल निकासी न होने के कारण सड़कों पर सदैव जलभराव की समस्या बनी रहती है। करोना काल में साफ-सफाई स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है वही गांव में जलभराव होने के कारण अन्य बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है जनपद हापुड़ से  बड़ौदा सिहानी की दूरी 10 किलोमीटर होने के कारण गांव में मुख्य सुविधाओं अभाव है।