महेश नवमी पर्व
मनाया गया
हापुड़,सीमन : माहेश्वरी सभा हापुड़ द्वारा समाज की उत्पत्ति
दिवस महेश नवमी पर्व पदाधिकारियों द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक कोविड नियमों
का पालन करते हुए किया गया तथा समाज के सभी परिवारों के घर-घर पर प्रसाद वितरण
किया गया। सभी परिवारों ने अपने-अपने घर पर रंगोली बनाई। रात्रि मे अपने-अपने घर
पर भगवान महेश के फोटो व घर के बाहर रोशनी कर बड़ी धूमधाम से अपने पर्व को उत्साह
पूर्वक मनाया और भगवान से प्रार्थना की कि वह समाज व राष्ट्र पर अपना आशीर्वाद
बनाए रखें।
इस कार्यक्रम में
सर्व श्री हर्ष माहेश्वरी, राघव माहेश्वरी, वरुण तोषनीवाल, अंकुर सोमानी, अभिषेक
सोमानी, पंकज मालपानी, मुकेश तोषनीवाल, अंकुश तापड़िया, संदीप तापड़िया, मधुसूदन
दयाल महेश, विक्रांत सोमानी आदि का सहयोग रहा। महामंत्री हर्ष माहेश्वरी ने सभी को
सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया। सभा के प्रधान नितेश कुमार महेश ने सभी परिवारों
का मंगल कामना करते हुए भगवान शिव से प्रार्थना की कि भगवान शिव इस महामारी में
सभी परिवारों पर अपना आशीर्वाद देकर इस महामारी से राष्ट्र व समाज को मुक्त करें।