आशा गांव- गांव में देती हैं स्वास्थ्य की जानकारी

 आशा गांव- गांव में देती हैं स्वास्थ्य की जानकारी

हापुड़,सीमन: सबला समिति हापुड़ की सदस्य-ऊषा और नेहा जयंत ने गांव- मुरादपुर में ग्राम प्रधान -सौम्या चौधरी की जानकारी और NRLM समूह सखी-नीतू की उपस्थिति में आशाओं को सेफ्टी किट वितरित कीऔर इसी तरह गांव- मलकपुर में अनिता  ने ग्राम प्रधान- ललिता सिंह की उपस्थिति में  आशाओं को सेफ्टी किट वितरित की।सभी ग्राम प्रधानों ने और गांव के लोगों ने इस कार्य की सहारना की।  इसी के साथ-साथ एक्शन इंडिया व सबला समिति के सदस्य आशा वर्कर को सुरक्षा किट शासन की तरफ से अन्य गाँव मे भी उपलब्ध करने की मांग को रखते हुए हस्ताक्षर अभियान भी चलायेंगे।