ग्राम पंचायत उपेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन का सर्वे

 ग्राम पंचायत उपेड़ा में स्वच्छ भारत मिशन का सर्वे

हापुड़,सूवि:जिलाधिकारी अनुज सिंह द्वारा दिए गए मौखिक निर्देशों के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के फेज 2 के अंतर्गत जनपद हापुड़ के विकास खंड हापुड़ की ग्राम पंचायत उपेड़ा में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन की कार्य योजना तैयार करने के लिए जिला समन्वयक अपार गहलोत एवं प्रीति काला द्वारा ग्राम पंचायत का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान ग्राम प्रधान एवं ग्राम सचिव के साथ स्वछग्रही गौरव एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे। सर्वे के दौरान ग्राम पंचायत में उत्पन्न हो रहे गीले एवं सूखे कचरे के उचित निपटान के लिए नाली निर्माण, तालाबों का जीर्णोद्धार, कचरा कलेक्शन कार्य, अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, वेस्ट स्टेबलाइजेशन पॉन्ड इत्यादि कार्य के संबंध में सर्वे किया गया सर्वे के दौरान ग्राम वासियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर एकत्रित हो रहे कचरा के बारे में टीम को अवगत कराया जिला पंचायत राज अधिकारी श्री यावर अब्बास द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत उपेड़ा को अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों में एक मॉडल के रूप में तैयार किया जाएगा जिसमें कचरा निपटान के उचित प्रबंधन की समुचित व्यवस्थाएं कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं।