घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर लोग भड़के

 

घटिया सामग्री के इस्तेमाल पर लोग भड़के

हापुड़,सीमन: हापुड़ की संजय विहार कॉलोनी में निर्माणाधीन नाले में प्रयुक्त घटिया सामग्री को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और वह जिलाधिकारी कार्यालय पर जा पहुंचे। नागरिकों ने नाला निर्माण में मानक के अनुरुप सामग्री लगाने की मांग की है। कॉलोनी के दिनेश ठाकुर, दीपक अग्रवाल, ओम प्रकाश, मनीष कुमार, मुकेश शर्मा, रुद्राक्ष त्यागी आदि मंगलवार को हापुड़ जिला मुख्यालय पहुंचे और मांग के समर्थन में एक ज्ञापन दिया। उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि नाला निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है और मानकों के विपरीत कार्य हो रहा है, जिससे नाले की आयु कम रह जाएगी संजय विहार कॉलोनी के मुख्य चौराहे के पास नाले को आगे बढ़ा कर 2 फुट सड़क की चौड़ाई को कम कर दिया गया है जिससे आवागमन में व्यवधान पड़ेगा। उनकी मांग है कि नाला निर्माण में सीमेंट, रोड़ी तथा सरिया मानक के अनुरूप इस्तेमाल किए जाए और सड़क की चौड़ाई 15 फुट से कम ने की जाए।