जिलाधिकारी ने हापुड़ सीवरेज योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
हापुड़,सीमन: जिलाधिकारी अनुज सिंह , अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव के साथ अमृत कार्यक्रम के अंतर्गत हापुड़ सीवरेज योजना में किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ए0ई0 जल निगम आर के गोविल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत 3 कंपोनेंट है पहले कंपोनेंट में बाउंड्री वाल, हापुड़ सीवरेज योजना पार्ट वन फेज वन जिसके अंतर्गत एसटीपी प्लांट बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी ने निरीक्षण करते हुए पाया कि निर्माण कार्य प्रगति पर है यहां पर 30 एमएलडी वाला प्लांट तैयार किया जा रहा है जिसकी लागत 84.46 करोड़ है। इस कार्य को तीन कंपनियां मिलकर पूरा करेंगी। हापुड़ सीवरेज योजना पार्ट वन फेज-2 के अंतर्गत किए जाने वाले कार्य की लागत 54.62 करोड़ है। लक्ष्य के अनुसार 42.7 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन डाली जाएगी। जिसके अंतर्गत 41.7 किलोमीटर लाइन पूर्ण की जा चुकी है। शेष कार्य जल्द ही पूर्ण कर दिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता को लेकर सीवरेज की खुदाई कराकर जांच की। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखकर ही कार्य किया जाए। निरीक्षण के दौरान एम कुरेशी, आर0के गोविल, जे0ई0 राजकुमार शर्मा, राजकुमार सैनी उपस्थित रहे।