मास्क न लगाने पर होगा एक हजार का जुर्माना
हापुड़,सीमन: हापुड़ पुलिस ने मंगलवार को शहर के बाजारों में गश्त करके लोगों को चेतावनी दी कि लोग कोविड-19 दिशा निर्देशों का पालन करें और उल्लंघन करने वालों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हापुड़ पुलिस निरीक्षक सोमवीर सिंह मंगलवार को पुलिस बल के साथ बाजारों में निकले और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को चेताया कि बिना मास्क पकड़े जाने पर एक हजार रुपए अर्थदंड वसूला जाएगा। सभी सोश्ल डिस्टेंशिंग का पालन करें। दुकानों व बाजारों में बेवजह भीड़ न करें। आवश्यक होने पर ही घरों से निकलें। अभी बीमारी कम हुई है,पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।