अवैध शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध रासुका के तहत होगी कार्रवाई

 अवैध शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध रासुका के तहत होगी कार्रवाई

हापुड़, सीमन : जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के साथ जूम के माध्यम से प्रवर्तन अभियान के तहत आबकारी विभाग, प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा लगातार क्षेत्र के ऐसे स्थानों पर जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या अवैध शराब का गढ़ है उस क्षेत्र में लगातार कार्यवाही की जाये।

 जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अपने संपर्क सूत्रों को और बेहतर बनाते हुए लेखपालों व गांव के चौकीदारों की मदद से और अधिक से अधिक अवैध शराब के कारोबार से जुड़े लोगों पर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में यदि अवैध शराब को लेकर कोई दुर्घटना घटित होती है तो आबकारी विभाग के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

        जिलाधिकारी ने कहा कि प्रवर्तन अधिकारी लगातार क्षेत्र में भ्रमण करें और ऐसे स्थान जहां अवैध शराब निर्मित की जा रही है या भंडारण है। उन स्थानों पर दबिश देते हुए सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करें

          जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों पर स्थित ढाबों की भी लगातार चेकिंग की जाए ताकि अवैध शराब का कारोबार न हो सके। आबकारी विभाग के अधिकारियों को अवैध शराब की बिक्री न होने पाये के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र भ्रमण में संवेदनशील होकर कार्य करें। जिलाधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर भी अवैध शराब पकड़ी जाती है तो संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध एनएसए की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने स्थानीय स्तर पर लेखपालों व चौकीदारों को सक्रिय करते हुए उन के माध्यम से अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर निगरानी बनाई जाए तथा सूचना मिलने के उपरांत तत्काल दबिश देते हुए कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आगामी 1 सप्ताह तक लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाकर अवैध शराब करने वालों पर कड़ी कार्रवाई कराना सुनिश्चित करें। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परचून की दुकानों व गांव में  बने नलकूपों की भी सघन चेकिंग करें। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त शराब की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे अवश्य लगे होने चाहिए।

Popular posts
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image