दो सड़कों का उद्घाटन

 दो सड़कों का उद्घाटन

हापुड़, सीमन:समीप के गांव मीरपुर कला में  सांसद राजेंद्र अग्रवाल , विधायक विजयपाल आढती, नगर पालिका परिषद हापो के अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने गांव हसनपुर में शनिवार को दो सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण किया। सांसद ने ग्रामीणों की सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि सड़कों के निर्माण से ग्रामीण लाभान्वित होंगे।सरकार गांवों के विकास हेतु संकल्पबध्द है। इस मौके पर गांव मीरपुर कला के निरंकार सिंह ,हसनपुर प्रधान कृपाल सिंह खरे, अमरजीत चौधरी, कपिल सिंघल, राहुल चड्ढा, नत्थू प्रधान, रणवीर सिंह,जिनेंद्र चौधरी उपस्थित थे।