उद्यमियों ने मांगी राहत

 

उद्यमियों ने मांगी राहत

हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):हापुड़ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की गुरुवार को संपन्न हुई उद्यमियों की एक बैठक में उद्योगों को कैसे गति दी जाए इस पर विचार किया गया सभा की अध्यक्षता सुनील जैन ने की। बैठक में उद्यमियों ने बताया कि कोरोना काल में श्रमिक पलायन कर गए और उत्पादन ठप हो गया इस दौरान बाजार बंद होने के कारण तैयार माल सप्लाई ना हो सका और फैक्ट्रियों में स्टॉप जमा हो गया। बिजली का बिल, बैंक कर्ज अदायगी की समस्या खड़ी है। सभा में मांग की गई कि बैंक ब्याज, बिजली का बिल मिनिमम चार्ज तथा जीएसटी जमा न होने पर ब्याज से मुक्ति दिलाने की मांग की गई। एसोसिएशन के सचिव अमन गुप्ता के कसेरा एसोसिएशन का चेयरमैन चुने जाने पर उद्यमियों ने हर्ष व्यक्त किया और अमन को माला पहनाकर स्वागत किया गया। बैठक में विजय अग्रवाल, अमित मित्तल, दीपांशु शर्मा, सचिन अग्रवाल, संजय सिंघल, परमानंद शर्मा आदि उपस्थित थे