दरोगा की स्कूटी को टक्कर मारी

 

दरोगा की स्कूटी को टक्कर मारी

हापुड़, सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ के अतरपुरा चौपला पर मेरठ गेट पुलिस चौकी प्रभारी अनुराधा की स्कूटी को एक इनोवा कार चालक ने टक्कर मार दी। कार पर भाजपा का झंडा लगा था और कार चालक गलत साइड से कार काट कर जा रहा था। इस हादसे में दरोगा अनुराधा के पैर में चोट आई है। चालक के गिड़गिड़ाने व क्षमा मांगने पर फिलहाल छोड़ दिया गया है।