सुविधाएं ना होने से खफा लोगों ने दिया धरना

 सुविधाएं ना होने से खफा लोगों ने दिया धरना 

हापुड़,सीमन/अशोक तोमर: हापुड़ के मोदीनगर रोड पर स्थित आदर्श नगर कॉलोनी नंबर 1 से 5 तक का विकास ना होने से खफा सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने मंगलवार को धरना देकर विरोध व्यक्त किया। विकास ना होने से गुस्साए लोगों ने कालोनी छोड़ने का निर्णय लिया है। लोगों के घरों पर मकान बिकाऊ है लिखा दिया है। वरिष्ठ नागरिक रामभूल सिंह ने बताया कि इलाके के लोग गत 15 वर्ष से विकास की बाट जोह रहे हैं और जनता व सरकार के नुमाइंदे नागरिकों की परेशानी की ओर से आंखें मूंदे है। अनेक बार नगरपालिका का ध्यान इस ओर आकर्षित किया गया है, परंतु कोई सुनने को तैयार नहीं है। नागरिकों का कहना है कि नालियों और खड़ंजे का निर्माण न होने से गंदे पानी की निकासी नहीं हो पा रही है गत 15 वर्ष से विकास की बाट जोह रहे लोगों ने निर्णय लिया है कि जब उनके क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा तो यहां रहने का क्या फायदा इलाके के लोगों ने अन्यत्र जाने का निर्णय लिया है और घरों पर मकान बिकाऊ है लिख दिया है मकान बिकाऊ है का प्रचार प्रसार जोर से किया जा रहा है परंतु विकास ना होने कारण कोई मकान भी खरीदने को तैयार नहीं है। इलाके के विकास सड़क निर्माण आदि सुविधाओं की मांग को लेकर मंगलवार को लोगों ने सड़क पर ही धरना दिया और नारेबाजी की उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो वे नगरपालिका पर धरना देंगे।