गौरेया संरक्षण की मुहिम रंग लाई

 

गौरेया संरक्षण की मुहिम रंग लाई

हापुड़,सीमन : उत्तर प्रदेश सरकार से राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका डा.रेणु देवी व उनके पति दिनेश सिंह की टीम द्वारा विलुप्त होती जा रही गौरेया  को बचाने हेतु गौरेया की उड़ान नाम से एक अभियान चलाया जा हुआ है, जो अब रंग लाता दिखाई दे रहा है। इस टीम में प्रीति यादव, चारु यादव, सीमा अरोरा, तान्या, रुपांजल आदि शामिल है।

इस टीम द्वारा भव्य, सुंदर, आकर्षक घौंसले तैयार किए गए, जिन्हें निकट के लोगों, अफसरों आदि को वितरित कर उन्हें आवास व दफ्तरों पर लगवाया गया। टीम की यह मुहिम अब रंग ला रही है। इन घरों में चिड़ियों ने जो अंडे दिए थे अब उनसे गौरेया के बच्चे निकल रहे हैं और उनके  चहचहाने की आवाज सभी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।