वन
अफसर को सम्मानित किया
हापुड़, सीमन : सैनी कल्याण विकास समिति ने बुधवार को फोरस्ट रैंजर आफिसर वन विभाग
हापुड़ में कार्यरत प्रताप सिंह सैनी जिन्होंने जीवन के 38 वर्ष वन विभाग में
नौकरी की, जिनके आज जीवन के 60 वर्ष पूर्ण होने पर सैनी कल्याण विकास समिति ने
प्रताप सिंह सैनी को फूल माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। सैनी
कल्याण विकास समिति के अध्यक्ष डा. सुरेंद्र कुमार सैनी ने कहा कि प्रताप सिंह
सैनी साफ छवि के व्यक्ति थे जिन्होंने सामाजिक संगठन को मजबूत किया और नौकरी के
दौरान भी समाज की सेवा करते रहे। इस अवसर पर दिनेश कुमार सैनी एडवोकेट, राकेश
सैनी, हरिओम सैनी, हरीश सैनी आदि उपस्थित थे।