अवैध बूचड़खाने की जांच को तीन सदस्यीय टीम गठित

 

अवैध बूचड़खाने की जांच को तीन सदस्यीय टीम  गठित

हापुड़,सीमन : थाना हापुड़ देहात के गांव पटना के जंगल में काली नदी के पास चल रहे अवैध बूचड़खाने के मामले की जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। टीम के हिस्से होंगे उपजिला मैजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, पुलिस क्षेत्राधिकारी एस.एन. वैभव पांडे तथा पशु चिकित्साधिकारी प्रमोद कुमार। टीम का गठन जिलाधिकारी अनुज सिंह ने किया है।

इस अवैध बूचड़खाने का उस समय पता चला जब हजारों ग्रामीणों ने प्रदुषण के कारण उसे जा घेरा और प्रदर्शन कर नारेबाजी की। राजस्व निरीक्षक ने पुलिस रिपोर्ट में 13 लोगों के नामजद किया है। पुलिस ने जिस अहाते में अवैध बूचड़खाना चल रहा था, उसके मालिक श्याम लाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

जांच टीम जल्दी ही पूरी जांच करके जिला प्रशासन को अपनी रिपोर्ट सौंप देगी।

बता दें कि ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने जेसीबी की मदद से अहाते की दीवारों को गिरा दिया। ताज्जूब तो यह है कि ततारपुर पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर संचालित अवैध बूचड़खाने की पुलिस को भनक तक नहीं थी। जो एक रहस्य बना है।