गेहूं खरीद न होने
से किसानों में रोष
हापुड़,सीमन: सहकारी समिति गोहरा आलमगीरपुर में गेहूं क्रय
केंद्र पर गेहूं खरीद न होने से किसानों में रोष व्याप्त है।
गांव अट्टा के किसान
रविंद्र सिंह ने बताया कि उक्त केंद्र किसान गेहूं की बुग्गियां लेकर खड़े है,
परंतु गेहूं खरीद नहीं की जा रही है, जबकि गेहूं खरीद के आदेश 22 जून तक है।
जिला पंचायत हापुड़
के पूर्व सदस्य कृष्ण कांत हुण ने जिलाधिकारी हापुड़ का ध्यान इस ओर आकर्षित किया
है और मांग की है कि किसान का गेहूं खरीद जाए।