नीम नदी के संरक्षण का लिया संकल्प

 नीम नदी के संरक्षण का लिया संकल्प

हापुड़, सीमन :  मेरठ मंडल के मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह ने बताया सोमवार की सुबह नीम नदी के उदगम स्थल गांव दतियाना पहुंच कर श्रमदान करके नदी की खुदाई कार्य का शुभारंभ किया। इससे पूर्व उन्होंने नीम नदी के उद्गम स्थल पर पौधारोपण किया और भूमि पूजन किया।

बता दें कि नीम नदी जिसका उद्गम स्थल जनपद हापुड़ के गांव दत्तियाना में है और यह नदी हापुड़ से बुलंदशहर, अलीगढ़ जनपद से बहते हुए कासगंज जनपद में काली नदी में समाहित हो जाती है। यह नदी करीब 188 कि.मी. लम्बी है। कुछ अतिक्रमकारियों के नदी पर कब्जा कर लेने के कारण यह नीम नदी प्रायः विलुप्त हो गई है। नदी पुत्र के नाम से प्रसिध्द रमन कांत त्यागी ने सामाजिक कार्यकर्ताओं व पत्रकारों के सहयोग से नीम नदी को पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठाया और सोमवार को उनका यह स्वप्न पूरा हुआ। इस मौके पर आयोजित यज्ञ में मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, जिला वन अधिकारी दीक्षा भंडारी, नीम नदी अभियान संरक्षण समिति के भारत भूषण गर्ग, ग्राम प्रधान रजनीश त्यागी आदि ने यज्ञ में आहुतियां डाली। सभी ने नीम नदी के संरक्षण का संकल्प लिया।